अजयारविंद नामदेव, शहडोल। Marriage Bureau Fraud Exposed: अगर आप कुंवारे हैं और शादी करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइये। मध्य प्रदश के शहडोल में मैरिज ब्यूरो के नाम पर ठगी का भंडाफोड़ हुआ है। जहां लड़कियों के जल में फंसाकर लड़कों को शिकार बनाया जाता था। पुलिस ने छत्तीसगढ़ के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इसका मास्टरमाइंड फरार हो गया है।

20 युवतियों का जाल और कुंवारों से धोखाधड़ी

दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के गुरु नानक चौक स्थित कर्मभूमि होटल में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले कुछ लोग सात फेरे रिश्ते प्वाइंट के नाम से एक फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालित कर रहे थे। यहां युवाओं और उनके परिवारों को आकर्षक प्रोफाइल और रिश्तों का लालच देकर उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी। 20 से ज्यादा युवतियों के जरिए कुंवारे युवाओं को शादी के लिए लड़कियों की फोटो दिखाकर शादी के नाम पर उनका नंबर देते थे। उसके एवज में उनसे पैसा ले लिया जाता था। 

शख्स ने शादी के लिए दिए 1 लाख तब फूटा भांडा

इसके बाद लड़कियां युवकों से बात कर उनमें कुछ न किसी कमी निकालकर शादी से इंकार कर दिया करती थी। इसका खुलासा तब हुआ जब सत्य प्रकाश गुप्ता नाम के एक शख्स ने शादी का आवेदन करने के लिए 1 लाख की मांग की। उसने 1 लाख रुपए दिया और शादी नहीं हुई। इसका विरोध किया तो उसे 60 हजार रुपए वापस दे दिए और 40 हजार देने से मना कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की।

छत्तीसगढ़ के दो आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने गुरु नानक चौक स्थित कर्मभूमि होटल में छापेमारी कर इस मास्टरमाइंड योगीराज और उसके दो साथी बिलासपुर निवासी शिवम साहू और मुंगेली के दामेंद्र साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, इस मामले का मास्टरमाइंड योगीराज फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। 

हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर चुनते थे शिकार

छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल से डेस्कटॉप, लैपटॉप और 24 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में मौजूद डेटा ठगी की पूरी कहानी खोल सकता है। जांचकर्ताओं का मानना है कि रैकेट बेहद संगठित तरीके से हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर शिकार चुनता था।

डिवाइस से सामने आएगा रैकेट का चेहरा

अब तक की जांच में यह साफ हो चुका है कि इस ठगी से सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं। रिश्तों की तलाश में पहुंचे युवक-युवतियों से लाखों रुपए ऐंठकर अपना पूरा कारोबार खड़ा कर रखा था। पुलिस को उम्मीद है कि बरामद डिवाइसों से जल्द ही रैकेट के और चेहरे सामने आएंगे। 

ASP ने दी जानकारी

इस पूरे मामले में ASP ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्यप्रकाश गुप्ता ने फर्जी मैरिज ब्यूरो की शिकायत की थी। जहां ऑफिस खोलकर कुछ लोग शादी के नाम पर ठगी कर रहे थे। इस पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H