अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में इन दिनों खाद की भारी किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आलम यह है कि जिले के गोहपारू में खाद लेने लोग परेशान हो रहे हैं। किसान लंबी लाइनों में लगकर सुबह से शाम तक खड़े रहते हैं तो वहीं ब्यौहारी में खाद लेने के लिए बारिश में भीगते हुए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कई जगह हालात बिगड़ने पर पुलिस की मौजूदगी में वितरण किया जा रहा है। फिर भी यूरिया और डीएपी की कमी से किसान परेशान हैं।

शहडोल के गोहपारू जनपद मुख्यालय स्थित खाद वितरण केंद्र में हजारों किसानों की भीड़ खाद लेने के लिए पहुंची। खाद लेने लोग परेशान हो रहे हैं, किसान लंबी लाइनों में लगकर सुबह से शाम तक खड़े रहे, तो वहीं दूसरी तस्वीर जिले के अंतिम छोर ब्यौहारी से सामने आई है, जहां खाद वितरण केंद्र गोदाम में किसान तेज बारिश में भीगते हुए खाद लेने लाइन में लगे थे।

ये भी पढ़ें: खाद संकट ने किसानों की तोड़ी कमर: बारिश में भीगते घंटों लाइन में लग रहे अन्नदाता, शहडोल में हाहाकार

दो दिनों तक ब्यौहारी में यही हालत दिखाई दिए, कई जगह हालात बिगड़ने पर पुलिस की मौजूदगी में वितरण कराया गया। खाद के लिए किसानों की उमड़ी भीड़ का मुख्य कारण यह है कि बाजार में व्यापारियों ने यूरिया का दाम अचानक दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है। सरकारी खाद वितरण केंद्र में 45 किलो की एक बोरी यूरिया 266.45 रुपये में मिल रही है। दूसरी ओर बाजार में दुकानदार एक बोरी यूरिया 650 रुपये से लेकर 700 रुपये में बेच रहे हैं।

ये भी पढ़ें: शहडोल में खाद की किल्लत से किसान बेहाल: हफ्तों से लाइन में खड़े होने के बाद भी नहीं मिल रही यूरिया, नाराज किसानों ने खोला मोर्चा

प्रशासन दावे कर रहा है कि खाद की पर्याप्त मात्रा है लेकिन तस्वीरे कुछ और बयां करती हैं। लगातार गहराते खाद संकट से किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यूरिया की एक बोरी पाने के लिए उन्हें हफ्तों भटकना पड़ रहा है। इससे बुआई और फसलों की वृद्धि पर गंभीर असर पड़ रहा है। हालात ऐसे ही रहे तो खेती और अन्न उत्पादन पर बड़ा संकट मंडरा सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H