अजायरविंद नामदेव, शहडोल। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय…कुछ ऐसी ही कहवात मध्य प्रदेश के शहडोल में चरितार्थ हुई है। जहां पडोसी के घर खेलने गया एक मासूम बच्चा डोर बेल बजाने के दौरान करेंट की चपेट में आ गया। इस दौरान मसीहा बनकर पहुंचे पड़ोसी के बेटे ने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर उसकी जान बचा ली। हालांकि इस करेंट की चपेट में दोनों को झटके लगे है। वहीं जान बचाने वाले लड़के की हर तरफ तारीफ हो रही है।

शहडोल जिले के माडल रोड वार्ड नं 23 निवासी 6 साल का मासूम हैरी चावला जो कि अपने नाना नानी के घर रहता है। वह अपने पड़ोस में रहने वाले कृष्णा सेहानी के घर खेलने के लिए गया था। कृष्णा को बुलाने के लिए घर के बाहर खड़ी बाइक पर चढ़कर डोर बेल बजाने के प्रयास किया। इस दौरान वह लटक रहे इलेक्ट्रिक का कटा तार पकड़ लिया। जिससे वह करेंट की चपेट में आ गया।

दिव्यांग चित्रकार ने CM मोहन से की मुलाकात: पैरों से बनाई तस्वीर की भेंट, मुख्यमंत्री ने बढ़ाया हौसला, एक लाख प्रोत्साहन राशि देने किया ऐलान

इसके बाद मदद के लिए अपनी मां को पुकारने लगा। आवाज सुनकर मोबाइल चला रहे कृष्णा जब घर के बाहर आया तो नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। लेकिन उसने अपनी जान की परवाह किए बिना खुद की जान को जोखिम में डालकर उसकी टी शर्ट पकड़कर टांग खींची। जिससे वह जमीन पर गिर गया और हैरी की जान बच गई।

‘इमरती देवी का पूरा रस निकाल दिया…’ पूर्व मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, समाज विशेष को लेकर भी की अभद्र टिप्पणी

इस करेंट की चपेट में आने से हैरी के हाथ में चोट आई है, जिससे वह लहूलुहान हो गया। वहीं उसकी जान बचाने के दौरान कृष्णा को भी करेंट के झटके लगे। फिलहाल दोनों स्वस्थ्य है। वहीं मसीहा बनकर आए पड़ोसी के बेटे कृष्णा की इस सराहनीय कार्य की हर ओर तारीफ हो रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m