अजयारविंद नामदेव, शहडोल। सरोकारिता की पत्रिकारिता करने वाले लल्लूराम डॉट काम की खबर एक बार फिर शहडोल में बड़ा असर हुआ है। लल्लूराम डाट काम की खबर के बाद एक्शन मूड में आए स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाह एएनएम पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए सुपरवाइजर को सोकाज नोटिस थामता है।

दरअसल जिले के गोहपारू ब्लाक अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र चूहारी के बरदौहा में बैगा समुदाय की दो महिलाओं की उल्टी दस्त के चलते मौत हो गई थी। जिसकी सूचना न तो एएनएम ने दिया था और न ही सुपरवाइजर ने, जिस पर लल्लूराम की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।

कुंडेश्वर धाम में नहाने के दौरान डूबा UP का भक्त, SDRF और गोताखोर तलाश में जुटे, अचानक रोका रेस्क्यू

आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के गोहपारू ब्लाक के बरदौहा गांव में आमने सामने रहने वाली बैगा समुदाय महिला 32 वर्षीय उर्मिला बैगा व 9 वर्षीय नाबालिग श्यामबाई बैगा उल्टी दस्त की चपेट में आ गई थी। महिला उर्मिला बैगा की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हुई थी, तो वहीं नाबालिग श्यामबाई बैगा उपचार के लिए जिला अस्पताल जाने के दौरान रस्ते ही दम तोड़ दिया था।

क्षेत्र में उल्टी दस्त का प्रकोप होने की सूचना वहां पदस्थ एएनएम गिरिजा सिंह संबंधित विभाग को नहीं दी थी। जो अपने मुख्यालय में नहीं रह रही थी, जिसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश मिश्रा ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए एएनएम को निलंबित कर दिया है। वहीं, इस लापरवाही में सहभागी के रूप में शामिल सुपरवाइजर कुसुम महोबिया को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

समाजसेवी के आंदोलन में भिड़े मंत्री समर्थक और विधायक, समर्थन देने की बात को लेकर हुआ विवाद, Video वायरल

इस खबर को लल्लूराम डॉट काम ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद एक्शन मूड में आए स्वास्थ्य अमले ने लापरवाह एएनएम पर निलंबन की कार्रवाई की तो वही सुपरवाइजर को नोटिस थामा के जवाब मांगा है। वही इसे पुर मामले सीएमएचओ डॉ राजेश मिश्रा का कहना है कि इस मामले में उस क्षेत्र की एएनएम की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिस पर उस पर निलंबन के कार्रवाई की गई है। वही लापरवाह सुपरवाइजर को भी सोकाज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m