अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल के केलमनिया डैम उस समय सनसनीखेज घटनाक्रम का गवाह बना, जब पिकनिक मनाने पहुंचे तीन दोस्तों की मौज-मस्ती एक भीषण हादसे में बदल गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक शराब के नशे में धुत होकर डैम किनारे बैठे थे। इस दौरान अचानक एक युवक का पैर फिसला और वह गहरे पानी में जा गिरा। हादसा होते ही उसके दोनों साथी उसे बचाने के बजाय मौके से भाग निकले। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, तीन दोस्त पिकनिक मनाने के लिए केलमनिया डैम पहुंचे थे। तीनों शराब के नशे में डैम के किनारे बैठे थे। इस दौरान अचानक एक युवक का पैर फिसला और वह गहरे पानी में जा गिरा। यह देख उसके दोनों साथी बचाने के बजाय मौके से भाग निकले। इसी समय डैम पर कुछ ग्रामीण मछली पकड़ रहे थे। उन्होंने जब युवक को पानी में गिरते देखा और बाकी दोनों को भागते हुए देखा, तो पूरा मामला उन्हें संदिग्ध लगा।

ये भी पढ़ें: MP में मूसलाधार बारिशः शहडोल में पुलिया के साथ सड़क भी बही, आवागमन बाधित

मृतक की पहचान नहीं

ग्रामीणों ने बिना देर किए सिंहपुर थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस बल और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद पानी से युवक का शव बरामद किया गया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

बच सकती थी जान ?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि मृतक के साथ मौजूद दोनों साथी आखिर कौन थे ? हादसे के वक्त उन्होंने न तो अपने दोस्त को बचाने की कोशिश की और न ही पुलिस या परिजनों को सूचना दी। उल्टा वहां से भाग खड़े हुए, सिंहपुर पुलिस अब उन दोनों युवकों की शिनाख्त में जुट गई है। इलाके में इस हादसे के बाद से ही तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। लोग कह रहे हैं कि अगर साथी युवक भागने के बजाय हिम्मत दिखाते और तुरंत मदद करते, तो शायद एक जान बच सकती थी। फिलहाल सिंहपुर पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और फरार युवकों तक पहुंचने के लिए लगातार सुराग जुटा रही है।

ये भी पढ़ें: बड़ा हादसाः फैक्ट्री का मजदूर टंकी की सफाई करते 50 फीट से गिरा, मौत, गेट के सामने शव रख किया प्रदर्शन, 1 आश्रित को नौकरी और 5 लाख मुआवजे पर मामला हुआ शांत

वहीं इस मामले में सिंहपुर थाना प्रभारी एमएल रहंगडाले का कहना है कि डैम में पिकनिक मानने गए तीन दोस्तों में से एक दोस्त डैम में गिर गया। इस दौरान उसके दो अन्य साथी मौके से भाग गए। फिलहाल NDRF की टीम के साथ रेस्क्यू कर शव बरामद कर लिया गया है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H