अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां रोशनी के इंतजाम में जान गंवानी पड़ गई। बिजली न होने की वजह से युवक खेत में चिमनी की लौ जलाकर सो रहा था। अचानक चिंगारी भड़ उठी और वह जिंदा जल गया। लाश की हालत देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। यह पूरी घटना पपौंध थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, जमुनी गांव निवासी रामदास कोल (27) पिता लाला कोल खेत में बने अपने छोटे से कच्चे घर में ठहरा हुआ था। रात में बिजली न होने के कारण उसने चिमनी जलाकर कमरे में रखी और वही सो गया। लेकिन चिमनी की आग ने भयावह रूप ले लिया और कमरे में रखी पन्नी और अन्य ज्वलनशील सामग्री ने आग पकड़ ली।
ये भी पढ़ें: बताओ क्या जमाना आ गयाः घर के सामने से गुजरने पर कुल्हाड़ी से काट दिया कान, आरोपी को भेजा जेल
दम घुटने से हुआ बेहोश और तोड़ दिया दम
आग और धुएं से घबराकर रामदास उसी कमरे में रखे एक ड्रम पर चढ़ गया। शायद उसे लगा वहां कुछ राहत मिल जाएगी, लेकिन धुएं का असर इतना घातक था कि वह दम घुटने से मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। सुबह जब आसपास के लोगों ने कमरे से धुआं उठते देखा, तो अफरा-तफरी मच गई। दरवाजा अंदर से बंद था, जैसे-तैसे उसे तोड़ा गया, और जो मंजर दिखा उसने सबको सन्न कर दिया।
ये भी पढ़ें: शहडोल में बाल-बाल बची मासूमों की जान: स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलटी, कीचड़ से भरा डायवर्जन बना हादसे की वजह
ड्रम के ऊपर मिला शव
रामदास का शव ड्रम के ऊपर पड़ा था। सूचना मिलते ही पपौंध थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक तौर पर इसे हादसा मानकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। इस मामले में पपौंध थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि एक युवक अपने खेत में बने मकान में सो रहा था। तभी अचानक उसके घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। संभवतः उसने जो घर पर चिमनी जलाई थी, उसी से घर में आग लगी और मौत हो गई। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें