अजयारविंद नामदेव, शहडोल। युवाओं में सेल्फी का शौक अब जानलेवा बनता जा रहा है। सोहागपुर के नवलपुर गांव में एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ जहां अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया 15 साल का अंश पनिका सोन नदी में बह गया। देखते ही देखते हंसी-खुशी का माहौल मातम में बदल गया और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं के साथ हादसा, नर्मदा नदी में नहाने के दौरान डूबे पति-पत्नी, महिला की मौत
सेल्फी लेने के दौरान पुल से गिरा युवक
जानकारी के अनुसार, बुढार थाना क्षेत्र के बघेल पेट्रोल पंप के पास रहने वाले अंश पनिका अपने तीन दोस्तों के साथ सोहागपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर रपटा घाट पर पिकनिक मनाने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि वह पुल के ऊपर खड़ा होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सोन नदी में गिर गया।
सर्च ऑपरेशन जारी
नदी में तेज बहाव होने के कारण वह कुछ ही पलों में दोस्तों की आंखों से ओझल हो गया। घबराए युवकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और SDRF को बुलाया गया। फिलहाल नदी में उतरकर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन देर रात तक अंश का कोई पता नहीं चल सका।
नवलपुर घाट बन रहा हादसों का हॉटस्पॉट
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सोन नदी का यह रपटा घाट गहराई और तेज धार के लिए कुख्यात है। यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा इंतजाम नहीं किया। उन्होंने घाट पर चेतावनी बोर्ड, सुरक्षा रेलिंग और चौकीदार तैनात करने की अपील की ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं टाली जा सकें।
थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि SDRF और हमारी टीम लगातार सर्चिंग में जुटी है। नदी की धार तेज है, लेकिन हम जल्द ही युवक का पता लगाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें