अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में ड्राईफ्रूट्स के नाम पर एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस बार डेढ़ क्विंटल से ज्यादा ड्राईफ्रूट्स छात्रों को खिलाने की बात सामने आई है। छात्रावास का बिल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह मामला जयसिंहनगर ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी स्कूल का है। छात्रावास में बच्चों को काजू, बादाम, छुहारा और किशमिश खिलाने का बिल सामने आया है। 1 लाख 30 हजार रुपए से ज्यादा का भुगतान छात्रावास अधीक्षक ने कराया। 50 किलो काजू, 30 किलो बादाम, 40 किलो छुहारा और 200 पैकेट किशमिश छात्रों को बिना खिलाए बिल निकालने का आरोप है।
ये भी पढ़ें: जल चौपाल के सूखे कुएं में बहा घीः काजू-बादाम खा रहे साहब, गांव में जल संरक्षण की बात, मगर अधिकारियों की थाली में 5 किलो काजू और 30 किलो नमकीन
आपको बता दें कि इससे पहले शहडोल जिले गोहपारू जनपद की ग्राम पंचायत भदवाही में ड्राई फ्र्ट्स के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया था। दरअसल, बीते माह जल चौपाल का आयोजन किया गया था। चौपाल का उद्देश्य था गांव-गांव जाकर जल बचाने की सीख देना, लेकिन चौपाल के नाम पर जो खरीदारी पंचायत रजिस्टर में दर्ज हुई है, वो किसी शादी-ब्याह की दावत से कम नहीं थी।
अफसरों की थाली में काजू-बादाम कैसे
इस मेहमान नवाजी पर काजू 5 किलो, बादाम 5 किलो, किसमिश 3 किलो, नमकीन 30 किलो, बिस्कुट पैकेट 20, दूध 6 किलो, शक्कर 5 किलो, अफसरों को 2 किलो घी भी पिलाया गया, इस पर कुल 19,010 रुपए खर्च हुआ। इसके अलावा एक और बिल 5,260 का निकला गया, जिसमें घी विशेष रूप से शामिल है। जिले में एक के बाद एक ड्राई फ्रूट्स के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें