अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश में रेत माफियाओं द्वारा ASI की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या के बाद जिला प्रशासन जागा है। देर रात राजस्व, पुलिस व माइनिंग विभाग ने संयुक्त रूप से रेत के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम की कार्रवाई सुबह तक जारी थी।

संयुक्त टीम ने रेत लदे हाइवा व चैन माउंटेन मशीन की जब्ती कार्रवाई की है। टीम ने 2 पोकलेन (चैन माउंटेन) मशीन जब्त कर 20 से अधिक रेत वाहनों पर कार्रवाई की है। जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई से रेत के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप है। ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेन्द्र बागरी की रेत माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड पर है। ASI की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की खबर से जिला प्रशासन, खनिज व पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे है। इस घटना की क्षेत्रीय विधायक शरद कोल ने निंदा करते हुए जिला प्रशासन के कार्यप्रणाली सवाल खड़े किये है। कहा कि विभाग यदि पहले ही जाग जाता तो ASI की जान नहीं जाती। पुलिस जवान की हत्या के लिए प्रशासन भी दोषी है।

Lok Sabha Election 3rd Phase: MP की 9 सीटों पर वोटिंग कल,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H