अजयारविन्द नामदेव,शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में दो दिन पहले ही प्रवास पर आए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा था कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया में पैसा मांगने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। वहीं उनके जाने के बाद ही जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में KYC व आधार कार्ड को डेमोग्राफिक अपडेट ( मोबाइल में लिंक ) कराने के नाम पर पैसा मांगने के मामले सामने आए है। जिस पर जिला प्रशासन ने कियोस्क सेंटरों पर छापा मार कार्रवाई की है।

शिवराज के गढ़ में गरजेंगे कमलनाथ: सीहोर के आष्टा में इस दिन करेंगे सविधान बचाओ सभा, सीएम को उनके ही घर में घेरने की तैयारी

जिला प्रशासन को मामले की जानकारी लगने पर अधिकारियों ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर विभिन्न कॉमन सर्विस सेंटर, एमपी ऑनलाइन, आधार सेंटरों का निरीक्षण किया।  इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर द्वारा लगभग 25 सेंटरों का निरीक्षण किया गया। जिनमें से 4 सेंटरों में आवेदकों से पैसा लिया गया था, उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पुलिस को सौंपा गया। वहीं उनकी दुकानों को सील कर दिया गया है।

IPL सट्टा बन रहा काल: रुपए हारने पर सदमे में कई लोगों ने मौत को लगा लिया गले, कइयों की बिक गई जमीन, लेकिन सट्टोरियों पर नहीं हो रही कार्रवाई

सीएम शिवराज के निर्देश के बाद शहडोल कलेक्टर ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि  मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत आए हुए आवेदकों से ई-केवाईसी एवं आधार अपडेशन में किसी प्रकार की राशि नहीं लिया जाए। अगर पैसा लेते पकड़े गए या शिकायत होने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus