अजयारविन्द नामदेवशहडोल। आम तौर पर सड़क पर गड्ढों से हर कोई परेशान रहता है। लेकिन सड़क पर गड्ढे गांजा तस्करों के लिए मुसीबत का शबब बन जाएगा ये तस्करों ने कभी सोचा भी नही होगा। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सामने आया है। जहां गांजा तस्करो का पीछा कर रही जिले के ब्यौहारी पुलिस से छुटकारा पाने के लिए लग्जरी कार से भाग रहे गांजा तस्करो की कार सड़क पर गड्ढे में जा फंसी। जिससे तस्कर कार को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
जिसके बाद पीछे से आ रही पुलिस ने कार में लोड 87 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त कर कार्रवाई की है। जब्त की गई कार व गांजा की कीमत पुलिस ने 18 लाख से अधिक की आंकी है। शहडोल जिले के ब्यौहारी पुलिस ने टंकी तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान वहां से गुजर रही कार क्रमांक सीजी 11 एडी 5158 में सवार व्यक्ति पुलिस को देख कार लेकर भागने लगे। शंका होने पर ब्यौहारी पुलिस ने पीछा किया कार में सवार लोग कार को लेकर बुढ़वा मॉर्ग की तरफ भागने लगे, इस दौरान उनकी कार सड़क पर एक गड्ढे में फस गई।
कार चालको ने गड्ढे से कार को निकालने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। तभी पीछे आ रही पुलिस को देख वही कार को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने संदेह के आधार पर वाहन की चेकिंग की तो उनका संदेह सही निकला। कार में से 87 किलो 300 ग्राम गांजा पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर अज्ञात के खिलाफ़ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुट गई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी समीर खान का कहना है कि वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार चालक पुलिस को देखकर भागने लगे पीछा करने पर उनका वाहन एक गड्ढे में फंस गया, जिसे छोड़कर भाग गए। अज्ञात आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वाहन के नंबर की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक