अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol) में बिजली कंपनी के एक अधिकारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें विकास यात्रा (Vikas Yatra) को बाधित करने के लिए बिजली से छेड़खानी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कुछ तत्वों ने जिस रूट से विकास यात्रा निकलनी थी, उस रूट की बिजली से छेड़खानी की। जिससे बिजली प्रभावित हुई। साथ ही कई मीटर जलकर खाक हो गए। वहीं इस मामले में पुलिस तस्दीक में जुट गई है।

दरअसल, जिले के धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 22 में बीते दिन अचानक एक साथ कई बिजली के पोल में आग गई थी। जिसके चलते कई मीटर और लोगों के बिजली उपकरण जल गए थे। जिससे लोगों का काफी नुकसान भी हुआ था। जिसे लेकर एमपीईबी के एई ने धनपुरी थाने में शिकायत की, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

न्यूज चैनल का फर्जी पत्रकार और अधिकारी गिरफ्तार: सरकारी स्कूल-छात्रावास में कर रहे थे वसूली, 3 युवकों को दबोचा, एक महिला आरोपी फरार

एई इजराइल खान ने धनपुरी थाने में लिखित शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कहा कि जिस रूट से विकास यात्रा निकालनी थी, उस विकास यात्रा को प्रभावित करने के उद्देश्य से कुछ लोगों ने उस क्षेत्र की बिजली के साथ छेड़खानी की होगी। जिसके चलते क्षेत्र की बिजली प्रभावित हो गई थी। इस रूट की 100 केवी विद्युत ट्रांसफार्मर की एलटी लाइन के साथ पोल में लगे बॉक्स में आग लग गई थी।

साथ ही कई बिजली मीटर भी जल गए थे। विद्युत विभाग की शिकायत पर अब धनपुरी पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट हुई है कि किस शरारती तत्व ने विकास यात्रा को प्रभावित करने के लिए बिजली के साथ छेड़खानी की है।

MP Crime: चोर गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, 41 मोबाइल फोन और दो बाइक जब्त, 7 आरोपियों से पूछताछ जारी

वहीं इस मामले में जैतपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मनीषा सिंह (Manisha Singh) का कहना है कि इन सब के पीछे कांग्रेसियों का हाथ है। उनकी ऐसी मनसा है, जिसके चलते ऐसा काम कर रहे है। हमारी विकास यात्रा को लोगों का समर्थन मिल रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus