अजयारविंद नामदेव, शहडोल। सरकार की ओर से नवजात शिशुओं की सुरक्षा और स्तनपान के सही तरीकों को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। माताओं को यह समझाया जाता है कि नवजात को गोद में बैठाकर या सही अवस्था में सुलाकर स्तनपान कराएं और दूध पिलाने के बाद पीठ के बल लिटाकर डकार दिलाएं, ताकि कोई अनहोनी न हो, इसके बावजूद लापरवाही कभी-कभी इतनी भारी पड़ जाती है कि मासूम की जान चली जाती है। ऐसा ही एक हृदयविदारक मामला शहडोल जिले के अंतिम छोर पर स्थित ब्यौहारी से सामने आया है। जहां मां के स्तनपान से बच्चे की मौत हो गई।
ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्हारी के ग्राम सूखा निवासी सुनील कुमार पाल की नवजात बेटी प्रियांशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 9 जनवरी को प्रियांशी को सुखा आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण कराया गया था। टीका लगने के कुछ ही घंटों बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी और वह रातभर रोती रही। परिजनों का कहना है कि रात करीब तीन बजे जब माता-पिता जागे तो बच्ची में कोई हलचल नहीं थी और उसकी सांसें थम चुकी थीं।
ये भी पढ़ें: चाइनीज मांझे ने काटी जिंदगी की डोर: इंदौर में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, बेटे की पानी में डूबने से गई थी जान
गलत तरीके से टीकाकरण करने का आरोप
इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने एएनएम पर गलत तरीके से टीकाकरण करने का आरोप लगाया है। पिता सुनील पाल का कहना है कि टीका लगने के बाद ही बच्ची की हालत बिगड़ी थी। वहीं इस पूरे मामले में ब्यौहारी बीएमओ विशाल सिंह परिहार ने स्पष्ट किया कि बच्ची की मौत स्प्रेशन (Aspiration) से हुई है। उनके अनुसार मां ने गलत तरीके से लिटाकर दूध पिलाया। इसी दौरान दूध श्वासनली में चला गया, जिससे नवजात की अचानक मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः आत्मदाह करने वाली महिला की मौत, अस्पताल में तोड़ा दम, अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान पेट्रोल डाल लगा ली थी आग
BMO ने कही ये बात
बीएमओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के फेफड़ों में दूध भरा पाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्ची को टीकाकरण का दूसरा डोज लगाया गया था और कभी-कभी टीके के बाद सामान्य रिएक्शन हो सकते हैं, लेकिन इस मामले में मौत का कारण स्प्रेशन ही सामने आया है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जागरूकता के बावजूद नवजातों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही क्यों हो रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


