अजयारविंद नामदेव, शहडोल. चुनाव में धनबल के इस्तेमाल पर रोक लगाना प्रशासन की प्राथमिकता है. मतदाताओं को निर्भीक माहौल उपलब्ध कराने के लिए शहडोल जिले में चेक पोस्ट बनाए गए हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर शहडोल जिले के अमलाई रेलवे क्रासिंग के पास चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान अमलाई पुलिस व SST की टीम ने कार से बिलापुर से शहडोल जा रहे एक कपड़ा व्यापारी से चेकिंग के दौरान 2 लाख 34 हजार रु बरामद किया है.

व्यापारी द्वारा जप्त किए गए रुपयों के संबंध में कोई पुख्ता कागजात उपलब्ध नहीं दिया. पुलिस ने पकड़े हुए रुपयों को सरकारी खजाने में जमा करा दिया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर SST व पुलिस लगातार चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही है. इसी क्रम में अन्तरजिला शहड़ोल के अमलाई रेलवे क्रासिंग चेक पोस्ट में SST व अमलाई पुलिस ने टीम के साथ बिलासपुर की ओर से आ रही कार को चेकिंग के लिए रोका गया. जिसमें कार में सवार बिलासपुर छत्तीसगढ़ के कपड़ा व्यापारी पन्नालाल भगत कैस लेकर शहडोल की ओर जा रहे थे , जिनकें पास से 2 लाख 34 हजार कैश बरामद किए गए हैं.

वाहन जांच के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली है. पुलिस ने जब व्यापारी पन्नालाल से रुपये का जानकारी की तो वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया. व्यपारी ने बताया वह कपड़ा व्यपारी है. बिलासपुर से शहडोल जा रहा था. पुलिस ने रुपये जब्त कर पन्नालाल को रुपये के पुख्ता कागजात लाने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना उच्चधिकारियों को देकर सरकारी खजाने में जमा कराया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H