अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक बेहद ही सनसनीखेज और दुखद घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को ऐसी लात मारी की पिता की मौत हो गई। मामूली से मेहनताने की मांग पर उपजे विवाद ने एक पिता की जिंदगी छीन ली और पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुदवार खुर्द की है।
READ MORE: ग्वालियर में महिला का रेप के बाद हत्या: पुलिस ने जारी की AI इमेज, शिनाख्त करने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम
जानकारी के अनुसार सिंहपुर थाना क्षेत्र के कुदवार के रहने वाले पुत्र दयाराम अपने पिता ददनू और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 31 दिसंबर की रात नाइट पार्टी मना रहा थे। पार्टी के दौरान सभी लोग शराब के नशे में धुत थे, इसी बीच पिता ददनू ने खेत में काम करने के एवज में अपने बेटे दयाराम से 300 रुपये मेहनताना मांगा, पिता का कहना था कि उसे भी खर्चों के लिए पैसों की जरूरत है।
बताया जा रहा है कि बेटे ने पहले तो मजदूरी बाद में देने की बात कहकर पिता को टाल दिया, लेकिन पिता के बार-बार पैसे मांगने पर दयाराम आपा खो बैठा, गुस्से में आकर उसने पिता के गुप्तांग में जोरदार लात मार दी। लात लगते ही पिता जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए, इसके बाद भी आरोपी बेटे ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया, पिता करीब 24 घंटे तक घर में दर्द से तड़पते रहे, अगले दिन जब पिता की हालत बेहद गंभीर हो गई तो दयाराम किसी तरह वाहन का इंतजाम कर उन्हें शहडोल जिला अस्पताल ले गया, वहां उसने डॉक्टरों से यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि पिता के पेट में दर्द है और पेशाब रुक गई है। लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद ददनू को मृत घोषित कर दिया। पिता का शव घर लाने के बाद दयाराम ने घटना की पूरी कहानी अपने भाई को बताई, जिसके बाद सिंहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पूरा मामला पीएम रिपोर्ट पर टिका हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों और आगे की कानूनी कार्रवाई का खुलासा हो सकेगा।
READ MORE: ठंड से अकड़ गए कोबरा के लिए युवक ने जलाया अलाव, सांप से बतियाते Video वायरल
वहीं इस पूरे मामले में सिंहपुर थाना प्रभारी एम एल रहंगडाले ने जानकारी देते बताया कि पिता पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट की घटना संबंधी जानकारी मिली थी। पिता की संदिग्ध मौत के बाद मामलें की शिकायत पर से मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पूरा मामला पीएम रिपोर्ट पर टिका हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों और आगे की कानूनी कार्रवाई का खुलासा हो सकेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


