अजय नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में अपराधों पर नकेल कसने और पीड़ितों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई पुलिस की डायल 100 सेवा धक्के के भरोसे है। जिसकी एक बानगी आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में देखने को मिली। जहां पुलिस थाने में खड़ी डायल 100 गाड़ी खस्ताहाल पड़ी है। पुलिसकर्मी किसी अपराध की सूचना पर कहीं जाना चाहते हैं, लेकिन जब गाड़ी निकलवाई तो वह स्टार्ट ही नहीं हो रही थी। फिर क्या था वर्दीवालों ने गाड़ी को धक्का दिलवाना शुरू किया। काफी देर तक धक्का लगाते रहे, लेकिन स्टार्ट नहीं हुई। लोगों ने इसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आये दिन धक्का प्लेट गाड़ियों के वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। कुछ ऐसी ही तस्वीरें शहडोल जिले के अंतिम छोर स्थित पपौंध थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां एक इमरजेंसी कॉल पर पपौंध पुलिस को डायल 100 वाहन से जाना था, लेकिन डायल 100 धोखा दे दी और स्टार्ट ही नहीं हो रही थी। फिर क्या पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों के कहने पर गाड़ी को धक्का मारना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद भी जब डायल 100 स्टार्ट नहीं हुई, तो उसे वहीं उसी हाल में छोड़ दिया।

Umaria में भीषण हादसा: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, कई लोग घायल

इस मामले ने एक बात साफ कर दी है कि पुलिस की डायल 100 गाड़ी चलने लायक तक नहीं थी। बताया जा रहा है कि पूरे शहडोल जिले में कमोवेश इन गाड़ियों की हालत यही है और पुलिस वालों को इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। एसपी कुमार प्रतीक की माने तो जब भी कोई ऐसा वाहन ब्रेक डाउन होता है तो उसकी सूचना ऊपर भेजते है। उन्होंने बताया कि और भी वाहन खराब होने की जानकरी मिली है। फिलहाल इन सभी जानकारियों को ऊपर अवगत कराया जाएगा। पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की मौत: मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही बस खड़े ट्रक से टकराई, 9 घायल 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H