अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी क्षेत्र में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। धनपुरी निवासी हेमंत बर्मन नामक युवक ने एक बिना माता-पिता की नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई महीनों तक दुष्कर्म किया। नाबालिग के गर्भवती होने के बाद यह राज खुला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला

धनपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली बिना माता-पिता की एक नाबालिग के साथ धनपुरी के हेमंत बर्मन नामक युवक ने शादी का सपना दिखाकर दुष्कर्म किया। जब किशोरी की तबीयत बिगड़ी और उसने अस्पताल का रुख किया, तो डाक्टरी परीक्षण में यह खुलासा हुआ कि वह आठ महीने की गर्भवती है। इस बात से नाबालिग के होश उड़ गए।

नाबालिग की शिकायत पर धनपुरी पुलिस ने आरोपी हेमंत बर्मन के खिलाफ धारा 376(2)n IPC और 5/6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दिवान ने बताया, “नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की है।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m