अजयारविंद नामदेव, शहडोल। दीपावली की तैयारियों के बीच मध्य प्रदेश के शहडोल से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां मालिश करने जा रही एक वृद्ध महिला को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। यह पूरी घटना बुढ़ार थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, सरईकापा निवासी शिव कुमारी नापित (55), जो घर-घर जाकर महिलाओं और बच्चों की मालिश का काम करती थीं। रविवार की सुबह वह काम पर जा रही थीं। इस दौरान कालेज तिराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: लहंगा का नाड़ा तोड़ा और… MP के राजगढ़ में चाचा बना हैवान, पहले भतीजी के साथ किया ऐसा काम, फिर फेंका तेजाब, गंभीर रूप से झुलसी, पुलिस पर गंभीर आरोप

ट्रक चालाक फरार, लोगों में भड़का आक्रोश
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक तेज रफ्तार में था और सामने से आ रही भीड़ देखकर नियंत्रण खो बैठा। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर ट्रक चालक और परिवहन विभाग की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
ये भी पढ़ें: धार में खड़ी बाइक में लगी आग: पटाखों की चिंगारी से हुआ हादसा, चंद मिनटों में जलकर खाक, VIDEO आया सामने
सख्त कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग
सूचना मिलते ही बुढ़ार थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मृतक महिला के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। यह हादसा एक बार फिर क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों और ट्रैफिक व्यवस्था की लापरवाही पर सवाल खड़ा करता है। दीपावली जैसे पर्व के बीच हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें