अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में महिला उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र से आया है, जहां गांव के सरपंच ने एक महिला के घर जाकर पानी मांगा और पानी पीने के बाद महिला को अकेला पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी सरपंच की तलाश जारी है।

घटना 24 अगस्त की है, जब गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतोरी के सरपंच जय सिंह गोंड गांव के एक घर पर गया। वहां उसने महिला से उसका हालचाल पूछा और घर वालों के बारे में बातचीत की। घर पर और किसी के न होने का फायदा उठाते हुए, सरपंच ने महिला से पानी मांगा। पानी पीने के बाद, सरपंच ने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया। महिला मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन सरपंच ने उसकी एक न सुनी और उसकी आबरू को तार-तार कर दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

MP कांग्रेस में जल्द होगा बदलाव: दिल्ली में केसी वेणुगोपाल से मिले जीतू पटवारी, संगठन को लेकर हुई चर्चा

जब महिला के परिजन घर लौटे, तो उसने अपनी आपबीती सुनाई और फिर मामले की शिकायत गोहपारू थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर सरपंच जय सिंह गोंड के खिलाफ धारा 376, 354, और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी सरपंच की तलाश में जुट गई है।

पहले कौन चलाएगा’? पिता ने खिलौनों की जगह मासूम हाथों में थमा दीं पिस्टल, फिर जो हुआ…, देखें खौफनाक Video

इस मामले पर डीएसपी मुख्यालय राघवेंद्र द्विवेदी ने कहा कि गांव के एक सरपंच ने महिला के घर जाकर पानी मांगा और उसके बाद उसके साथ ज्यादती की। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m