अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बच्चों से भरी एक स्कूली वैन पलटते-पलटते बच गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वैन स्कूल के लिए बच्चों को लेकर जा रही थी। दरअसल, रेलवे पुल निर्माण के चलते बनाए गए अस्थाई डायवर्जन पर बारिश का पानी भरने से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई थी। गड्ढों और कीचड़ से भरे इस रूट पर स्कूली वैन अनियंत्रित हो गई। गनीमत रही कि किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन बड़ा हादसा हो सकता था।
यह पूरी घटना अमलाई थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, अमराडंडी बाजार मार्ग पर एक स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की वजह कीचड़ भरी सड़क और गड्ढे थे। जहां रेलवे पुल निर्माण के लिए अस्थाई डायवर्जन बनाया गया, लेकिन इस मार्ग पर बारिश का पानी जमा हो गया और सड़क पर कीचड़ भर गया। स्थिति बिगड़ते देख बच्चों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और वैन से कूदकर अपनी जान बचाई। इसी मार्ग पर कुछ ही देर बाद एक ट्रैक्टर भी कीचड़ में फंसकर पलट गया। ट्रैक्टर चालक ने समय रहते गाड़ी से कूदकर खुद की जान बचाई।
ये भी पढ़ें: कांवड़ियों को ट्रक ने मारी टक्कर: 1 की मौत, 5 घायल, ओंकारेश्वर से जा रहे उज्जैन

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे द्वारा बनाए जा रहे पुल के चलते पिछले कई महीनों से यह डायवर्जन मार्ग सक्रिय है, लेकिन बारिश के मौसम में न तो सड़क की मरम्मत की गई और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था। परिणामस्वरूप आए दिन वाहन कीचड़ में फंस रहे हैं और हादसे हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: दतिया के पीतांबरा पीठ मंदिर में भरा पानी: श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी, नगर पालिका की उदासीनता पर उठे सवाल
चौंकाने वाली बात यह है कि यह मार्ग दो वार्ड पार्षदों के घर के पास से होकर गुजरता है। बावजूद इसके सड़क की हालत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल वाहनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस रूट को जल्द सुधारा जाए और बच्चों की जान को जोखिम में डालने से बचाया जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें