अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल शहडोल में सोमवार सुबह एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जब चार जंगली हाथियों के दल ने सिंहपुर-पंडरिया हाइवे पर डेरा जमा लिया। नतीजा ये हुआ कि शहडोल-सिंहपुर-पंडरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। यह मार्ग छत्तीसगढ़ और जबलपुर को जोड़ने वाला मुख्य ट्रांजिट रूट है, जहां सुबह से ट्रैफिक पूरी तरह से जाम रहा।

हाथियों का यह दल शहडोल मुख्यालय से लगे ग्राम ऐंताझर के जंगल से निकलकर फतेहपुर के पास करकरिहा नाले के समीप हाईवे पर पहुंचा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, क्योंकि प्रशासन ने दोनों ओर से रास्ता बंद कर दिया। जैसे ही खबर फैली कि हाईवे पर हाथियों का दल पहुंच है। आसपास के ग्रामीण और वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर सिंहपुर थाने की पुलिस टीम तत्काल पहुंची और ट्रैफिक को रोककर हाईवे को सील कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: शहडोल में उल्टी दस्त से 2 मौतः 10 से अधिक लोग पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, पानी का लिया सैंपल, लोगों को दी ये सलाह

ग्रामीणों के अनुसार, यह हाथी पिछले कुछ दिनों से आसपास के जंगलों में देखे जा रहे थे और आज अचानक हाईवे पर निकल आए। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। विभाग की कोशिश है कि हाथियों को धीरे-धीरे वापस जंगल की ओर खदेड़ा जाए, ताकि वे रिहायशी इलाकों की ओर न बढ़ें। वन अधिकारियों का कहना है कि ये हाथी छत्तीसगढ़ सीमा से भटककर शहडोल क्षेत्र में दाखिल हुए हैं। फिलहाल फॉरेस्ट की टीम हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही है और ट्रैफिक को दोबारा शुरू कराने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: शहडोल में ड्राई फ्रूट्स के नाम पर एक और फर्जीवाड़ा: बच्चों को काजू-बादाम, खजूर और किशमिश खिलाने का बिल आया सामने, छात्रावास अधीक्षक ने किया लाखों का भुगतान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H