अजय अरविंद नामदेव, शहडोल। ‘स्पाइडर-मैन’ फिल्म तो आप सबसे देखी होगी। इसकी कॉमिक्स भी पढ़ी होगी। अब आज मध्य प्रदेश का ‘स्पाइडर चोर’ के बारे में भी एक बार जान लीजिए। क्या पता यह ‘स्पाइडर चोर’ अपना जाल बिछा कर आपके घर भी हाथ साफ कर ले तो?

लूट पाट चोरी की तो कई घटनाओं के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 8 साल का बच्चा ‘स्पाइडर’ की तरह दीवार पर चढ़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। यह नन्हा चोर विशेष रूप से एक ही होलसेल दुकान को निशाना बना रहा है, जहां से वह टॉफियां, सिगरेट, राजश्री गुटखा, और गल्ले में रखे चिल्लर चुरा रहा है।

विधायक ने खुद संभाली ट्रैफिक की कमान, सिग्नल पर उतरकर नागरिकों को पढ़ाया यातायात का पाठ  

सीसीटीवी ने खोला चोरी का राज


कॉलेज कॉलोनी श्रीराम सिटी के निवासी अजय लालवानी की हरे माधव कॉलोनी में स्थित होलसेल किराना मर्चेंट दुकान में पिछले हफ्ते हुई चोरी ने सभी को चौंका दिया। दुकान में हजारों रुपए की सामग्री होने के बावजूद, चोरों ने केवल टॉफी, सिगरेट, राजश्री गुटखा और गल्ले में रखी चिल्लर को ही चुराया।

चोरी के दौरान, शातिर बच्चे ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसकी हरकतें कैमरे में कैद हो गईं। फुटेज में दिखा कि यह 8 साल का बच्चा, रोशनदान से स्पाइडरमैन की तरह दीवार पर चढ़कर दुकान के अंदर घुसा और चोरी की। उसकी इस चोरी की घटना ने पुलिस को सकते में डाल दिया है।

MP में रेत माफिया का कहर: आदिवासी किसान को ट्रैक्टर से कुचला, कमलनाथ बोले- कब रुकेगा अत्याचार, नेता प्रतिपक्ष ने भी साधा निशाना

पुलिस कर रही है जांच


शातिर बच्चे की इस चोरी की घटना से यह संदेह उठ रहा है कि शायद कोई बड़ा शख्स उसे चोरी करने के लिए उकसा रहा है। पुलिस अब इस बच्चे की पहचान करने और उसके पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

थाना प्रभारी संजय जैसवाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बच्चा चोरी करते हुए देखा गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिर कौन इस मासूम बच्चे को इस अपराध में धकेल रहा है।

इस घटना में चोर की अजीबोगरीब ईमानदारी भी देखने को मिली। चोर ने दुकान में रखी अन्य महंगी वस्तुओं को हाथ नहीं लगाया, केवल अपने पसंदीदा टॉफी, सिगरेट और गुटखा चुराकर भाग गया। इससे यह प्रतीत होता है कि शायद बच्चे को टॉफी बहुत पसंद है, और चोरी का मकसद सिर्फ जरूरत की चीजें हासिल करना था। चोरी के दौरान दुकान का ताला भी टूटा हुआ नहीं मिला, जो पुलिस के लिए भी एक बड़ी पहेली बना हुआ है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m