अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सेल्फी लेना इतना महंगा पड़ा कि जान पर बन आई। पुल से लटकर सेल्फी ले रहा छात्र नदी की तेज बहाव में बह गया। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका अब तक सुराग नहीं मिला। यह हादसा न केवल लापरवाही बल्कि सेल्फी के खतरनाक जुनून की भी सच्ची तस्वीर पेश करता है।

जानकारी के अनुसार, छात्र अंश अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने नवलपुर स्थित सोन नदी घाट गया था। पुल के नीचे कपड़े की रस्सी के सहारे लटककर अंश सेल्फी ले रहा था। इस दौरान ऊपर खड़े दोस्त उस कपड़े की रस्सी को पकड़े हुए थे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अंश बार-बार दोस्तों से उसे ऊपर खींचने की गुहार लगा रहा था, लेकिन साथी हंसी-मजाक में लगे रहे। तभी अंश का संतुलन बिगड़ा और वह तेज धार में बह गया।

ये भी पढ़ें: राजधानी में Blinkit कर्मचारियों का उपद्रव: 15 से 20 डिलीवरी बॉय ने कस्टमर को जमकर पीटा, महिलाओं के कपड़े फाड़े, VIDEO वायरल

घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अंश के चीखते हुए मदद मांगने और दोस्तों के ठहाके लगाने के दृश्य दिल दहला देने वाले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने जब तक मदद की कोशिश की, तब तक छात्र गहरे पानी में समा चुका था।

ये भी पढ़ें: बदमाशों को महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दिलाई शपथ: नवरात्रि के समय की थी चाकूबाजी, पुलिस ने शपथ की बताई ये वजह

वहीं घटना के बाद मौके पर सोहागपुर थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद अब तक अंश का कोई सुराग नहीं लग सका है। स्थानीय लोग इस घटना को दोस्तों की घोर लापरवाही और प्रशासनिक चेतावनी की अनदेखी का नतीजा बता रहे हैं। सोन नदी घाट पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था आज भी नदारद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H