अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शिक्षा के मंदिर में नशे में धुत अनुशासन और मर्यादा को तार-तार करने वाले नशेड़ी शिक्षक को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। शहडोल कलेक्टर ने टीचर को निलंबित कर दिया है। इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर दिया था। यह मामला शहडोल जिले की ब्यौहारी तहसील का है।
तहसीलदार-एसडीएम को भी दी गालियां!
जानकारी के अनुसार, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय हिरवार में पदस्थ शिक्षक रामखेलावन चौधरी शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों और वायरल वीडियो में शिक्षक की हालत बेहद आपत्तिजनक नजर आई। पेंट की खुली जिप, शर्ट के खुले बटन और जुबान पर गालियां, यह सब शिक्षा के मंदिर में घटित हुआ था। शिक्षक न सिर्फ विद्यार्थियों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे, बल्कि तहसीलदार और एसडीएम जैसे प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भी अमर्यादित टिप्पणियां करते दिखाई दिए।
छात्र सहमे
इस पूरे घटनाक्रम से छात्र भयभीत होकर क्लासरूम में सहमे बैठे रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। मामले की जांच में शिक्षक को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत आचरण का दोषी पाया गया। इसके बाद कलेक्टर ने सख्त कदम उठाते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया।
प्रशासन की इस कार्रवाई को शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन कायम रखने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। वहीं इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बच्चों के भविष्य के जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही कितनी जरूरी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


