अजय अरविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं ने न केवल स्थानीय लोगों को परेशान किया था, बल्कि पुलिस के लिए भी यह एक चुनौती बन गई थी। इसी बीच पड़ोसी जिला कटनी के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 18 लाख रुपए की चोरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान बरामद किया है।
13 मई को ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सुखा रोड के पास रहने वाले विवेक सोनी के सूने घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घुसपैठ की और सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुराकर फरार हो गए। इसी प्रकार, 10 अगस्त की रात गोदावल दुर्गा मंदिर की दान पेटी और कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी चुरा ली। दोनों घटनाओं के पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद ब्यौहारी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
ब्यौहारी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इन दोनों चोरियों का पर्दाफाश किया। पुलिस ने कटनी के निगरानी बदमाश राकेश उर्फ खन्ना और उसके साथी अजय सिंह को गिरफ्तार किया। इन शातिर चोरों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, दो मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है।
ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने के लिए कई प्रयास किए और अंततः सफलता प्राप्त हुई। चोरों की गिरफ्तारी से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राहत महसूस की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक