अजय अरविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं ने न केवल स्थानीय लोगों को परेशान किया था, बल्कि पुलिस के लिए भी यह एक चुनौती बन गई थी। इसी बीच पड़ोसी जिला कटनी के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 18 लाख रुपए की चोरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान बरामद किया है।

13 मई को ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सुखा रोड के पास रहने वाले विवेक सोनी के सूने घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घुसपैठ की और सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुराकर फरार हो गए। इसी प्रकार, 10 अगस्त की रात गोदावल दुर्गा मंदिर की दान पेटी और कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी चुरा ली। दोनों घटनाओं के पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद ब्यौहारी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

शराब और हथियार तस्करों पर एक्शन की तैयारी में पुलिसः बैठक में पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

ब्यौहारी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इन दोनों चोरियों का पर्दाफाश किया। पुलिस ने कटनी के निगरानी बदमाश राकेश उर्फ खन्ना और उसके साथी अजय सिंह को गिरफ्तार किया। इन शातिर चोरों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, दो मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है।

Lalluram.com की पहल से सही सलामत घर पहुंचे बंधक मजदूर, पुलिस-प्रशासन का जताया आभार, गुजरात में थे बंधक

ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने के लिए कई प्रयास किए और अंततः सफलता प्राप्त हुई। चोरों की गिरफ्तारी से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राहत महसूस की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m