अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में कलेक्टर निवास के सामने एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जब दो स्कूटी की टक्कर के बाद दो युवतियां बीच सड़क पर ही आपस में भिड़ गईं। मामूली एक्सीडेंट ने देखते ही देखते हंगामे का रूप ले लिया। दोनों युवतियां एक-दूसरे को पकड़कर खींचने लगीं, जिससे मौके पर भारी भीड़ जुट गई और सड़क पर करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम लग गया।
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूटी की हल्की टक्कर के बाद दोनों में कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे धीरे गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंच गई। वहां मौजूद अधिकतर लोग तमाशबीन बनकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहे, जबकि कुछ ने उन्हें समझाने की भी कोशिश की, लेकिन युवतियों का गुस्सा कम नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: VHP के जिला मंत्री की होटल पर छापा: कई लड़कियां-लड़के पकड़े गए, पहले भी पकड़ी जा चुकी है युवतियां
VIP इलाके की घटना
एक महिला दुकानदार ने बताया कि “दोनों एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींच रहीं थीं, किसी में हिम्मत नहीं थी कि बीच में जाए, घटना वीआईपी क्षेत्र में होने के कारण मामला और भी संवेदनशील हो गया था। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
ये भी पढ़ें: घर का सपना देखना पड़ा महंगा: फाइनेंस कंपनी ने दंपति को कर दिया बेघर, ये है पूरा मामला
इसलिए हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि यह झगड़ा स्कूटी की टक्कर को लेकर हुआ था, जिसे सुलझा लिया गया है। यह घटना शहर की संवेदनशीलता और लोगों के रवैये पर भी सवाल खड़े करती है। जहां एक ओर लड़ाई हो रही थी, वहीं दूसरी ओर भीड़ सिर्फ वीडियो बनाकर तमाशा देख रही थी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें