अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहर के बीचों-बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब युवकों के दो गुटों में मामूली से पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कोतवाली थाना अंतर्गत शहडोल-बुढार मार्ग पर स्थित चाय सुट्टा बार और मुफ्ती शोरूम के पास बाइक पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते जमकर मारपीट में बदल गया। दोनों गुटों के युवकों ने एक-दूसरे पर खुलेआम लात-घूंसे बरसाए, जिससे कुछ देर के लिए सड़क पर हड़कंप की स्थिति बन गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पार्किंग में बाइक खड़ी करने को लेकर पहले कहासुनी हुई, फिर देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट इतनी उग्र थी कि मौके पर मौजूद लोग बीच-बचाव करने से कतराते नजर आए। घटना के दौरान सड़क से गुजरने वाले वाहन भी कुछ देर के लिए रुक गए, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

ये भी पढ़ें: खुले आसमान के नीचे जंगल में जुए का काला खेलः लग रहे लाखों के दांव, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और कानून-व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शहर के व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: अनोखा चोर! मंदिर के बाहर जूते उतार की भगवान की चरण वंदन, परिक्रमा कर लक्ष्मी, बालाजी और भू देवी के चोरी किए मुकुट, हनुमान जी से घबराकर भागा

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में मारपीट और शांति भंग करने की धाराओं में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई और नियमित पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। शहर के बीचों-बीच हुई इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मामूली विवाद भी अगर समय रहते नहीं रोका जाए, तो वह बड़ी हिंसा का रूप ले सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H