अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने पूर्व प्रेमी और उसके तीन साथियों पर चलती बस से उतारकर सामूहिक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर ब्यौहारी पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
यह है मामला
पीड़िता सीधी जिले की रहने वाली शादीशुदा महिला है, जिसका प्रेम संबंध ब्यौहारी के शादीशुदा युवक रामायण से हुआ था। साल 2023 में दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली थी, लेकिन कुछ समय बाद ही रामायण ने महिला के साथ रहने से इनकार कर दिया। इस पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद शहडोल पुलिस ने उस समय रामायण के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस दर्ज किया था। अब दो साल बाद पीड़िता ने एक और शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें: पत्नी को बिल्ली और पति को पसंद है कुत्ता, शादी के बाद 9 महीने रहे साथ, फिर हुआ कुछ ऐसा कि तलाक तक पहुंच गई बात
महिला का आरोप है कि 22 सितंबर को ब्यौहारी-शहडोल मार्ग पर स्थित ब्रिज के पास, उसका पूर्व प्रेमी रामायण और उसके तीन साथी बिल्लू, झल्लू और भूपेंद्र उसे चलती बस से उतारकर ले गए और ब्रिज के पास सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोप गंभीर हैं और जांच में सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: मुंहबोले भाई ने किया नाबालिग का रेप: मंदिर के बहाने बहन को ले गया जंगल, कहा- मैं तुमसे प्यार करता हूं, अश्लील Video वायरल करने की दी धमकी
मामला संदेहास्पद
हालांकि, पुलिस जांच में यह मामला कुछ संदेहास्पद भी प्रतीत हो रहा है। चूंकि पहले भी पीड़िता ने इसी आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की थी और अब दोबारा वही आरोप सामने आ रहे हैं, इसलिए पुलिस साक्ष्यों और परिस्थितियों की गहन जांच कर रही है। वहीं इस मामले में शहडोल ASP अभिषेक दिवान का कहना है कि एक महिला ने दुष्कर्म की शिकायत थाने में की है। महिला की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें