अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है। गुरुवार को बदमाशों ने सूर्या मॉल (Surya Mall in Shahdol) में हमला कर जमकर तोड़-फोड़ की। कुछ दबंग बदमाश मॉल में घुसकर तोड़फोड़ कर लोगों से मारपीट की। शिकायत पर अमलाई पुलिस ने 10 हमलावरों सहित अन्य कुछ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर एक कार और दो तलवार समेत लाठी डंडे जब्त किय़ा है। वहीं घटना वीडियो मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पूरा मामला मामला अमलाई थाना क्षेत्र के ओपीएम अमलाई का है।

रिटायरमेंट के पैसे नहीं मिले, खुद की गर्दन काटीः 70 हजार के लिए 18 साल से लड़ रहा दैवेभो कर्मचारी, झाड़ियों में छिपकर गर्दन-हाथ पर 10 से ज्यादा वार किए

अमलाई थाना क्षेत्र के ओपीएम अमलाई स्थित सूर्या मॉल में कुछ दबंग बदमाश घुसकर तोड़फोड़ करने का प्रयास किया> इसके साथ ही मॉल के कर्मचारियों और लोगों के साथ मारपीट किया। इतना ही नही जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत मॉल के संचालक सूर्यनाथ सिंह पिता बिरेंद्र सिंह ने अमलाई थाने में की है। शिकायत पर पुलिस ने विकास यादव जोगेंद्र यादव,
इंद्रजीत यादव, अरुण यादव, जितेंद्र यादव, केदार यादव, यदुवेंद्र यादव , प्रद्युमन यादव, वकील यादव, धर्मेंद्र यदाव सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 148 149, 294, 323 ,506 बी के तहत मामला कायम के एक कार सहित दो तलवार, लाठी डंडे जब्त कर लिया है। अमलाई पुलिस हमलावर बदमासो की सरगामी से तलाश कर रही है।

डॉन बहादुर के बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंगः सड़क पर मना रहे थे पार्टी, कट्टा से हवाई फायर किया, युवक के पेट में लगा

मामले में शहडोल एसपी प्रतीक कुमार ने कहा कि मॉल में हुई घटना के मामले में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज ही गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

VIDEO: छात्राओं से छेड़खानी करने से रोका तो मनचलों ने युवक को लात-घूसों से पीटा, इधर जिला अस्पताल में अंदर जाने से रोका तो युवक ने महिला-पुरुष गार्ड को मारा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus