नई दिल्ली। पूरा देश आज शहीद वीर भगत सिंह की जयंती मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद भगत सिंह को नमन लिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, मां भारती के वीर सपूत अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. वीरता और पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी.

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के दौरान शहीद वीर भगत सिंह की जयंती पर भी चर्चा की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि ‘नमो ऐप’ पर हैदराबाद के अजय कुमार के किए सवाल का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने पूछा था कि आज के युवा कैसे भगत सिंह बन सकते हैं?

इस सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम भगत सिंह बन पाएं या न बन पाएं, लेकिन भगत सिंह जैसा देश प्रेम, देश के लिए कुछ कर-गुजरने का जज्बा, जरूर हम सबके दिलों में हो. शहीद भगत सिंह को यही हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी.

पीएम मोदी ने मन की बात में आगे कहा कि क्या आप कल्पना कर सकते हैं, एक हुकूमत, जिसका दुनिया के इतने बड़े हिस्से पर शासन था, इसके बार में कहा जाता था कि उनके शासन में सूर्य कभी अस्त नहीं होता. इतनी ताकतवर हुकूमत, एक 23 साल के युवक से भयभीत हो गई थी.