Shaheen Shah Afridi: शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. बहुत कम समय में उन्होंने अपनी खास पहचान बना ली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने पहले ही ओवर में विकेट लिया और एक खास क्लब में एंट्री मारी है.

Shaheen Shah Afridi: इस वक्त पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई नेशन सीरीज का पहला मुकाबला लाहौर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कमाल किया. उन्होंने न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग को पहले ही ओवर में पवेलियन भेजते हुए नया रिकॉर्ड बना डाला.

पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड

शाहीन शाह अफरीदी वनडे क्रिकेट के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 9वीं बार पहले ही ओवर में विकेट लिया. शाहीन ने मात्र 60 वनडे में ही 120 विकेट हासिल कर यह मुकाम पाया है.

पाकिस्तान के लिए वनडे में पहली गेंद पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद इरफान और वसीम अकरम संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. दोनों ने 10-10 विकेट निकाले हैं. इस लिस्ट में उमर गुल चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 9 शिकार किए हैं.

पाकिस्तान के लिए पहले ओवर में सबसे ज्यादा वनडे विकेट

मोहम्मद इरफान: 10  
वसीम अकरम: 10  
शाहीन शाह अफरीदी: 9  
उमर गुल: 9

मैच का हाल

दरअसल, पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें ट्राई सीरीज खेल रही हैं. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. शाहीन ने पहले ही ओवर में विल यंग (4 रन) को आउट कर कीवी टीम को झटका दिया. खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना चुका है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H