लुधियाना। पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी का देर रात लुधियाना में निधन हो गया. जनाजे की नमाज आज यानी 10 सितंबर को रात 8: 30 बजे फील्ड गंज चौक जामा मस्जिद के बाहर अदा की जाएगी. पंजाब के शाही इमाम ने सीएमसी में गुरुवार देर रात 12:10 बजे आखिरी सांस ली. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. ये जानकारी उनके भाई अतीक उर रहमान ने दी.

पंजाब: जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ 51 लाख का पुरस्कार

लंबे समय से थे बीमार

बता दें कि शाही इमाम का चेन्नई के एक बड़े अस्पताल में एक महीने तक इलाज चला. अभी कुछ दिन पहले ही वे लुधियाना वापस आए थे, लेकिन दिक्कत बढ़ने पर उन्हें डायलिसिस के लिए लुधियाना के सीएमसी में एडमिट किया गया. वे ICU में भर्ती थे. शाही इमाम हबीब उर रहमान स्वतंत्रता सेनानी परिवार से ताल्लुक रखते थे.

पंजाब के स्वास्थ्य विभाग में 21 स्पेशलिस्ट डॉक्टर नियुक्त

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जताया शोक

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शाही इमाम के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि मौलाना हबीब उर रहमान ने प्यार, शांति और भाईचारे का संदेश दिया. पंजाब के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, सांसद रवनीति सिंह बिट्टू, विधायक सुरिंदर डावर, विधायक राकेश पांडे, मेयर बलकार सिंह संधू और अन्य नेताओं ने शाही इमाम के निधन पर शोक जताया है.

Vector-Borne Scare: 48 Chikungunya Cases Reported from Bhopal

फिल्म के गीत पर जताई थी आपत्ति

गौरतलब है कि शाही इमाम ने फिल्म सुफना के गीत ‘कबूल है’ में रसूल शब्द का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई थी. वे एक्टर एमी विर्क और लेखक जॉनी के खिलाफ उतर आए थे. दरअसल एक लड़की जसनूर ने रसूल शब्द पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इससे मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए एमी विर्क और जॉनी माफी मांगें. जसनूर ने इसकी शिकायत जामा मस्जिद लुधियाना के नायब शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी से की थी. हालांकि एमी विर्क और जॉनी ने नायब शाही इमाम से मुलाकात कर इस गलती के लिए माफी मांग विवाद को खत्म कर दिया था.