उत्तम कुमार, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में विश्व प्रसिद्ध शाही लीची मार्केट में बिकनी शुरू हो गई है। हालांकि व्यापारी मार्केट में अभी काफी कम संख्या में लीची बेचने को ला रहे हैं। 25 मई तक मुजफ्फरपुर के शाही लीची में पूरा मिठास और खुशबू हो जाएगी, तब व्यापारी मार्केट में काफी संख्या में लीची लेकर आएंगे और बेचेंगे। मुजफ्फरपुर में अभी सिर्फ कंपनी बाग रोड पर ही कुछ व्यापारी लीची बेच रहे हैं।

इस बार नहीं हुई अच्छी पैदावार

मुजफ्फरपुर में स्टेशन रोड कंपनी बाग रोड कल्याणी चौक जीरो माइल नई बाजार सहीत कई मार्केट में लीची की बिक्री होगी। लेकिन अभी कुछ व्यापारी जो आते हैं ,सबसे पहले कंपनी बाग रोड पर ही अपनी दुकान लगाते हैं। लीची की बिक्री बढ़ते ही रास्ते के दोनों तरफ सिर्फ लीची ही लीची दिखेगी और सड़क लीची के पत्ते से भर जाएंगे।

मुजफ्फरपुर में इस बार लीची की पैदावार अच्छी नहीं होने के कारण और पानी कम बरसने के कारण क्वालिटी पहले के मुकाबले उतनी अच्छी नहीं हुई है। शाही लीची से ज्यादा चाइना लीची की पैदावार होता है, लेकिन इस बार चाइना लीची की भी स्थिति अच्छी नहीं है। व्यापारियों ने कहा कि, गर्मी अधिक होने के कारण लीची जल गए हैं और लीची पूरा बड़ा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: जमुई में जन औषधि केंद्र बना लोगों के लिए वरदान, सस्ते दामों पर मिल रही दवाइयां