नई दिल्ली. वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर विवादित बयान देकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से कर दी है. थरूर के बयान के बाद भाजपा ने इसे भगवान महादेव का अपमान बताते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांगा है.

मामला बेंगलुरु में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल का है, जहां शशि थरुर ने अपनी नई किताब ‘द पैराडाक्सिकल प्राइममिनिस्टर’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. अपनी किताब के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक मैग्जीन के संवाददाता से आरएसएस प्रचारक द्वारा कही गई बात को उद्दृत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना एक ऐसा बिच्छू से की, जो शिवलिंग पर बैठा है, जिसे हाथ से हटाया तो टंक मारेगा, और अगर चप्पल से मारा तो भगवान शिव का अपमान होगा.

राहुल गांधी से भाजपा ने मांगा जवाब

थरूर के बयान के आने के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने थरुर के बयान को भगवान शिव की निंदा बताते हुए इस संबंध में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांग लिया. जो अपने आप को शिवभक्त बताते हैं.

भाजपा के पास नया देने के लिए कुछ नहीं

बयान पर मचे बवाल के बाद शशि थरूर ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि रविशंकर प्रसाद जिसे मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं, वह उन्होंने छह साल पहले मैग्जीन में छपे लेख को केवल उद्घृत किया है. यह बताता है कि भाजपा के पास देश को नया देने के लिए कुछ नहीं बचा है.

हद की सीमा पार कर रही है कांग्रेस

शशि थरूर के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंग ने कहा कि यह हिन्दुस्तान है. अगर पाकिस्तान होता तो शशि थरूर की जबान को चुप करा दिया गया होता. उन्होंने पीएम का अपमान नहीं किया, करोड़ों हिन्दुओं और भगवान शिव को अपमानित किया है. मै इतना ही कहूंगा कि हद की सीमा पार कर रही है अब कांग्रेस.