नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के दिल में अचानक तालिबान के प्रति प्रेम जाग गया है. उन्होंने सरेआम तालिबान की तारीफ की है. उनका दावा है कि अफगानिस्तान में महिलाओं को मनचाहा काम करने की इजाजत होगी और क्रिकेट को भी फायदा होगा.

शाहिद अफरीदी ने मीडिया से कहा कि तालिबान बड़े ही पॉजिटिव फ्रेम ऑफ माइंड के साथ आए हुए हैं, ये चीजें हमें पहले नजर नहीं आई, मसला यही है. अब चीजें बहुत पॉजिटिविटी की तरफ जा रही है. लेडीज को काम करने की इजाजत, पॉलिटिक्स और बाकी जॉब्स की तरफ इजाजत. वो क्रिटिक्स को सपोर्ट करते हैं, क्रिकेट को सपोर्ट कर रहे हैं. मुझे लगता है कि वो क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद करते हैं.

शाहिद अफरीदी के इस बयान पर बवाल मच गया है, भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के लोग भी इस पूर्व ऑलराउंडर की जमकर क्लास लगाई है. एक यूजर्स ने तो अफरीदी को तालिबान का प्रधानमंत्री बनाने की सलाह दे डाली.

बता दें कि शाहिद अफरीदी ने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वो हमेशा सुर्खियों में रहना पसंद करते हैं. अफरीदी के बयान कई बार इतने तीखे होते हैं कि ये उनके लिए ही मुसीबत बन जाते हैं.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus