स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ अपने हेट स्पीच के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे भारतीय प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया. अफरीदी ने कहा कि भारत में वनडे विश्व कप जीतना बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) पर सबसे बड़ा तमाचा होगा. इसके बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास ली.

बता दें कि, भारत वनडे विश्व कप का मेजबान है लेकिन आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन किया जाना है. बीसीसीआई ने पहले ही एशिया कप के लिए पड़ोसी देश का दौरा करने से मना कर दिया है. इसके बाद से एशिया कप और वनडे विश्व कप से हटने की धमकी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) दे चुकी है. बीसीसीआई ने पीसीबी प्रमुख नजम सेठी के हाई ब्रिड मॉडल को भी नकार दिया है जबकि पीसीबी का कहना है कि उनकी टीम वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी.

अफरीदी ने कहा की सरकार और पीसीबी मैनेजमेंट पाकिस्तान टीम को भारत जाने की अनुमति दे. उन्होंने कहा कि भारत का दौरा करना और उनकी सरजमीं पर ट्रॉफी उठाना बीसीसीआई पर एक करारा तमाचा होगा. मुझे समझ नहीं आता कि पीसीबी इतना अड़ी क्यों है, उन्हें स्थिति को सरल बनाने और यह समझने की जरूरत है कि एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है. अपने खिलाड़ियों से ट्रॉफी लाने के लिए कहो, पूरा देश आपके पीछे खड़ा है. आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में किया जाएगा.