एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा कपूर (Mira Rajput) की जोड़ी फैंस को काफी इंस्पायर करते रहती हैं. ये कपल अक्सर ही कपल गोल्स देते रहते हैं. हाल ही में इस कपल का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक्टर अपनी पत्नी के साथ मस्ती और उन्हें टीज करते दिख रहे हैं.

शाहिद पर चिल्लाई मीरा कपूर
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा कपूर (Mira Rajput) सेट पर हैं, और जब मीरा अपना फोन चेक करती हैं और मीरा के फोन पर क्रैक दिखते हैं. ये देखकर मीरा को गुस्सा आता है और वो परेशान हो जाती हैं.
Read More – किचन में नूडल्स बनाते नजर आए पॉवरस्टार Pawan Singh …
फोन देखने के बाद मीरा कपूर (Mira Rajput) कहती हैं- ये मेरे फोन के साथ किसने किया? वो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) पर चिल्लाती हैं- एसके आपने ये बकवास की है. ये सुनकर शाहिद हंसने लगते हैं और फिर वो मीरा से कहते हैं कि ये प्रैंक था. शाहिद मस्तीभरे अंदाज में कहते हैं- किसने किया ये मेरे सामने लेकर आओ. ओह, ये तो जोक है. दरअसल, एक्टर ने मीरा के फोन पर एक क्रैक्ड-स्क्रीन स्टिकर लगा दिया था. इससे फोन टूटा हुआ लग रहा था. इसके बाद दोनों शूट करने लगते हैं.
Read More – Animal की रिलीज को दो साल हुए पूरे, Sandeep Reddy Vanga ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट …
कब हुई थी मीरा और शाहिद की शादी
बता दें कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा कपूर (Mira Rajput) की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी. इस साल इस शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं. इस शादी से दोनों के दो बच्चे साल 2016 में मीशा और साल 2018 में जैन का जन्म हुआ हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



