एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी कर लिया है. हालांकि फिल्म का नाम मेकर्स ने फिलहाल रिवील नहीं किया है. लेकिन एक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी है. साथ ही इस पोस्ट में एक्टर ने फिल्म के स्टारकास्ट को भी रिवील कर दिया है.

फिल्म को लेकर शाहिद कपूर ने दी जानकारी
बता दें कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिसमें फिल्ममेकर शाहिद को कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने एक नोट भी लिखा है. नोट में उन्होंने बताया है कि इस फिल्म के टाइटल का जल्द ही एलान किया जाएगा.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
ऐसी है फिल्म की स्टारकास्ट
इस अनटाइटल्ड फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के अलावा तृप्ति डिमरी, दिशा पाटनी, नाना पाटेकर, फरीदा जलाल और अविनाश तिवारी भी नजर आएंगे. इस पोस्ट के साथ एक्टर ने लिखा- ‘मैं यह बताते हुए बहुत उत्साहित हूं कि विशाल भारद्वाज के साथ मेरी चौथी फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई. नाम जल्द बताया जाएगा. हमेशा की तरह यह मेरे लिए एक नई दुनिया और एक बेहद अलग किरदार है. यह मेरे लिए बहुत खास है.’ अन्य कलाकारों की तारीफ करते हुए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के लिखा- ‘तृप्ति डिमरी के साथ काम करके बहुत मजा आया. नाना पाटेकर ने जटिल सीन को आसान किया. फरीदा जलाल आपकी शालीनता के लिए शुक्रिया. अविनाश तिवारी आपकी प्लेलिस्ट के लिए शुक्रिया. दिशा पाटनी आपने और मैंने दोनों गानों में कमाल कर दिया.’
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
शाहिद कपूर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की ये अनटाइटल्ड फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हो सकती है. फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) के साथ ये शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की चौथी फिल्म है, जिसकी शूटिंग पूरी हो गई है. इससे पहले दोनों ने ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ में साथ में काम किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक