एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ (O’ Romeo) से अपना लुक खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ ही एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. इस फिल्म में को विशाल भारद्वाज डायरेक्ट कर रहे हैं.

शाहिद कपूर का पोस्ट
बता दें कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में उन्होंने काउबॉय हैट पहनकर अपना चेहरा छिपाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर के साथ नाना पाटेकर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है.
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
‘ओ रोमियो’ कब होगी रिलीज
अपने पोस्ट में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कैप्शन में लिखा- “ओ. रोमियो… इस वैलेंटाइन डे. साजिद नाडियाडवाला प्रस्तुत करते हैं. एक विशाल भारद्वाज फिल्म.” इस फिल्म में एक्टर के साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) नजर आएंगे. यह फिल्म शाहिद और निर्देशक विशाल भारद्वाज की चौथी साझेदारी है, जिन्होंने पहले ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी फिल्में बनाई हैं.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
शाहिद और विशाल की जोड़ी
बता दें कि इस फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने दो अलग-अलग किरदार निभाए. ‘हैदर’ में उन्होंने कश्मीर की पृष्ठभूमि पर एक पीड़ित युवक की भूमिका निभाई, जिसे बहुत सराहना मिली. शाहिद और विशाल की जोड़ी ने सबसे पहले फिल्म ‘कमीने’ में एक साथ काम किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक