दिल्ली. यूं तो भारत और पाकिस्तान के बीच कट्टर दुश्मनी पूरी दुनिया में जाहिर है. क्रिकेट से लेकर जंग के मैदान तक दोनों देशों के बीच दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है.

स्विटजरलैंड के सेंट मोरित्ज में शाहिद अफरीदी रायल्स इलेवन और सहवाग डायमंड्स इलेवन के बीच आइस क्रिकेट सीरीज हो रही थी. जिसे शाहिद आफरीदी इलेवन ने 2-0 से जीत लिया. ये सीरीज अल्पाइन के बर्फीले पहाड़ों पर सेंट मोरित्ज झील के ऊपर आर्टीफिशियल तरीके से बनाई गई पिच पर खेली गई. जीरो डिग्री के आसपास तापमान के बावजूद दर्शकों में इस सीरीज को लेकर जबर्दस्त उत्साह रहा.

इस सीरीज में एक लम्हे ने पूरी सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया. वो लम्हा था शाहिद अफरीदी का एक कारनामा. जिससे हर हिंदुस्तानी शाहिद आफरीदी का फैन हो गया. दरअसल क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद शाहिद आफरीदी ने अपने चाहने वालों के साथ फोटो खिंचाए. वो फोटो खिंचा रहे थे इसी दौरान उनके इंडियन फैंस भी फोटो खिंचाने के लिए बेताब थे. अफरीदी ने न सिर्फ अपने इंडियन फैंस के साथ बड़े आराम से फोटो खिंचाया बल्कि जब इंडियन फैंस तिंरगा लेकर खड़े थे तो आफरीदी उनके पास पहुंचे और जैसे ही उन्होंने देखा कि तिरंगा पूरा नहीं खुला है. उन्होंने अपने इंडियन फैन से कहा कि-फ्लैग सीधा करो. इसके बाद ही उन्होंने फोटो खिंचवाई. तिरंगे के प्रति इस सम्मान और रवैये के चलते अफरीदी को सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानियों ने जमकर सराहा.

शाहिद आफरीदी ने खेल में खेल भावना का परिचय देते हुए जो काम किया उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. काश कि आफरीदी की तरह ही दोनों देशों के पालिटीशियन भी कम से कम इतनी इज्जत तो एक दूसरे को बख्श दें तो सारे मसले हल हो जाएंगे.

शाहिद अफरीदी के इस एक्ट का देखिए वीडियो. 

 

https://www.youtube.com/watch?v=heuVVhtq9xQ