Shahjahanpur News. शाहजहांपुर में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. ट्रैक्‍टर ट्रॉली में सवार होकर ग्रामीण पास के गांव में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने जा रहे थे. करीब 40 लोगों से भरी ट्रैक्‍टर ट्रॉली पुल से नीचे गिर गई. हादसे में लगभग 21 लोगों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शोक जताया है.

बताया जा रहा ही कि ट्रॉली में सवार होकर ग्रामीण पास के गांव में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने जा रहे थे. सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव कार्य जारी है. मुख्‍यमंत्री योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मरने वालों में कई महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल हैं. यह हादसा थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव के पास का बताया जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ‘जनपद शाहजहांपुर में दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रशासनिक अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य संचालित करने व घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुए दर्दनाक हादसे में 20 लोगों की मृत्यु, अत्यंत दु:खद! दिवंगत आत्माओं को शांति दें भगवान. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दे सरकार.’

बताया जा रहा है कि अजमतपुर गांव में चल रही भागवत कथा के लिए गर्रा नदी से दो ट्रैक्‍टर ट्रॉली में सवार होकर ग्रामीण जल लेने गए थे. वापसी के दौरान दोनों ट्रैक्‍टरों में रेस लग गई. दोनों एक दूसरे को ओवरटेक करने लगे. इसी दौरान एक ट्रैक्‍टर का बैलेंस बिगड़ा और वह पुल से नीचे जा गिरी. जिस जगह पर ट्रॉली गिरी थी वहां सूखी जमीन थी. इस हादसे में लगभग 21 लोगों की मौत हो गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक