Shahnawaz Hussain: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह दावा किया है कि, बिल के पास होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां दी जा रही हैं, गालियां दी जा रही हैं, लेकिन ऐसी धमकियों से वे डरने वाले नहीं हैं. ऐसे लोगों की वह पहचान करा रहे हैं.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, लोकसभा और राज्यसभा में पेश हुआ वक्फ बिल मुसलमान के हित में है. इस बिल से गरीब मुसलमान को लाभ मिलेगा, वह नए सिरे से अपना विकास कर सकेंगे.
‘NDA के वोट में होगी बढ़ोतरी’
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, इस बिल से एनडीए के वोट में बढ़ोतरी होगी. जदयू से मुसलमानों के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, कोई ऐसा बड़ा चेहरा पार्टी छोड़कर नहीं जा रहा है, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, यह बिल मुसलमानों के हित का है. मुस्लिम भाइयों को इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. इस कमेटी को भी मुस्लिम ही हेड करेंगे.
‘सीएए की तरह गुमराह कर रहा विपक्ष’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, जिस तरह से सीएए पर लोगों को गुमराह किया गया था, उसी तरह इस बिल को लेकर भी विपक्ष द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से आह्वान किया कि किसी के बहकावे में नहीं आएं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ के तर्ज पर चल रहे हैं.
कई नेता दे चुके हैं इस्तीफा
गौरतलब है कि जदयू ने वक्फ बिल का समर्थन किया है, जिसे लेकर पार्टी के मुस्लिम नेताओं में नाराजगी है. मोहम्मद कासिम समेत पार्टी के कई मुस्लिम नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हालांकी पार्टी का कहना है कि जिन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है, उनका पार्टी से सीधे तौर पर कोई लेना देना नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें- Waqf Amendment Bill : गलत बयानबाजी करता है विपक्ष, वक्फ संशोधन बिल पर चिराग पासवन ने कही ये बात…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें