कुंदन कुमार, पटना। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से सरकार की नीति पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान ने इस विवाद को और तेज कर दिया है। मांझी ने खुलकर कहा है कि बिहार में शराब माफियाओं को संरक्षण मिल रहा है और अधिकारी-पदाधिकारियों की मिलीभगत से अवैध शराब की बिक्री जारी है।
गरीब मजदूरों पर न हो कार्रवाई- मांझी
मांझी ने कहा कि, महंगे दामों पर शराब अमीरों तक आसानी से पहुंचाई जा रही है जबकि गरीबों को मामूली मामलों में पकड़कर जेल भेजा जा रहा है। उनका दावा है कि शराबबंदी के नाम पर दलित, शोषित और वंचित समाज सबसे अधिक प्रताड़ित हो रहा है। इसी के साथ ही मांझी ने यह दलील दी की शराब माफियाओं पर कार्रवाई होनी, चाहिए छोटे गरीब मजदूर पर नहीं।
गरीब-अमीर देखकर कार्रवाई नहीं- शाहनवाज हुसैन
जीतन राम मांझी के इस बयान पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि, बिहार में जो बुलडोजर के कार्रवाई हो रही है बिहार को विकसित बनाना है। सुंदर बनाना है। गरीबों की चिंता करने वाली हमारी सरकार है लेकिन यह डेवलपमेंट होगा या लोग आएंगे, जब सुंदर बिहार लगेगा। बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है। वह अमीर और गरीब देखकर के नहीं हो रही है। वह सब के लिए है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



