कुंदन कुमार, पटना। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वंदे मातरम का टुकड़ा किया है, जिसको लेकर के भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि, जिस तरह का विवाद वंदे मातरम को लेकर के कांग्रेस के दौर में शुरू किया गया. टुकड़े-टुकड़े में बांटा गया यह पूरी तरह न्याय पूर्ण था. वंदे मातरम में किसी को ऐतराज़ क्यों है? यह मिट्टी को सलाम है. मादरे वतन भारत माता को सलाम है. यह लोग भ्रष्ट नेताओं की जय कहेंगे लेकिन भारत माता की जय और वंदे मातरम कहने में ऐतराज हो जाएगा.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, इससे किसी का धर्म खतरे में पड़ जाएगा. यह कैसे हो सकता है? वंदे मातरम पर कांग्रेस ने किस तरह की राजनीति की यह सभी जानते हैं. कल पार्लियामेंट में पूरी तरीके से कांग्रेस दिवस हो गई और कांग्रेस की जो चाल थी वंदे मातरम पर विवाद पैदा किया जाए. जब डेढ़ सौ साल इसके हो रहा है, तो उस पर बहुत अच्छी चर्चा रही प्रधानमंत्री जी ने अपने भाषण के जरिए कांग्रेस को पूरी तरीके से एक्सपोज कर दिया है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा केवल चुनाव के लिए है. हम लोग देश के लिए खड़े हैं. इसको लेकर के शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रियंका गांधी ने जो कहा कि, हम चुनाव के लिए बने हैं चुनाव लोकतंत्र के लिए इमरजेंसी लगाने वाले देश के लिए बने हैं, जिन्होंने इमरजेंसी लगाई जिन्होंने लोकतंत्र की हत्या की वह देश के लिए कहां खड़े हैं. चुनाव जीजीते थे तो चुनाव अच्छा है और अब कहते हैं कि चुनाव खराब है. हमें गर्व है कि हम चुनाव में भी काम करते हैं क्योंकि हम लोग लोकप्रिय होते हैं तभी जनता हमें वोट देता है. कांग्रेस को आने वाले अगले 50 साल तक किस राज्य में भी जश्न बनाने का मौका नहीं मिलने वाला है मातामे ही मनाने को मिलेगा.
बीजेपी ध्यान भटकने के लिए इस तरह की चर्चा लाती है, जिसको लेकर के शाहनवाज ने कहा कि हमारे पास काम नहीं है. हमारे पास जीविका दीदी के लिए काम है महिलाओं के लिए काम है. युवाओं के लिए काम है. हम लोग बिहार में विकास का काम कर रहे. बिहार में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लोगों को रोजगार मिले पलायन न हो इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है.
एसआईआर को लेकर के लोकसभा में चर्चा होगी, जिस पर शाहनवाज ने कहा कि- यह लोग चर्चा करते रहेंगे. SIR को लेकर के भ्रम पैदा किया था. राहुल गांधी ने बिहार में यात्रा की थी. थक गए थे तो मलेशिया कोलाम्बिया चले गए थे. एक आदमी भी ऐसा नहीं मिला जिसने कहा कि उसका वोट वोटर लिस्ट में नहीं है. आज एसआईआर को लेकर के अगर चर्चा करना विचार रहे हैं तो क्या चर्चा करेंगे. ऐसे वाटर जो स्वर्ग में चलेगा वह वाटर वोट नहीं डालेंगे. कांग्रेस से ज्यादा टीएमसी चिंतित है, क्योंकि बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोट लेकर के वह जीतना चाहती है.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव में मिली शानदार जीत के लिए एनडीए सांसदों ने PM मोदी को पहनाया ‘विजय का हार’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



