बिहार में राजद की करारी हार के बाद पारिवारिक कलह सार्वजनिक हो गई है. जिसको लेकर अन्य रणनैतिक दल लालू प्रसाद यादव पर हमलवार हैं. इसी बीच भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन का भी बयान आया है.

शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि लालू परिवार में चल रही कलह पर कहा कि लालू जी का बयान आया है कि यह उनका पारिवारिक मामला है, सही बात है. लालू जी का पारिवारिक मामला है, उन्हें ही इसे हल करना चाहिए. लेकिन रोहिणी आचार्य बिहार की बेटी है.

उन्होंने कहा कि बिहार में किसी भी बेटी को चप्पल नहीं दिखाया जाता, इसलिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है. राजद बुरी तरह हार चुका है. लालू जी कहते हैं कि कार्यकर्ता एकजुट रहें, लेकिन कौन एकजुट रहेगा? लालू जी के सारे सलाहकार तो बिहार से बाहर के हैं, उनके खिलाफ राजद में विद्रोह हो रहा है. आज राजद की हालत ऐसी है कि यह बहुत दिन तक एकजुट नहीं रह पाएंगे, इसमें भी टूट हो जाएगी.

वहीं कांग्रेस पर भी भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बुरी तरह हार गई है. दिल्ली में ज़ीरो सीटें मिली थीं, लेकिन बिहार में 6 सीटें मिल गईं. ये वे सीटें हैं जहां प्रत्याशी अपने दम पर जीते हैं. कांग्रेस का सिंबल आज जीत की नहीं, हार की गारंटी बन गया है.

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में गाली-गलौच पर उतर आती है. प्रधानमंत्री की मां को गाली देने वाली कांग्रेस का बिहार के लोगों ने बुरा हाल किया. पहले ये लोग ईवीएम और वोट चोरी का आरोप लगाते थे. राहुल गांधी कहते थे कि उनके पास हाइड्रोजन बम है, लगता है वह बम वहीं फट गया.