कुंदन कुमार, पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सीधे तौर पर ओवैसी की उस बयान पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा को मुसलमान वोट नहीं दे। उन्होंने कहा कि, ओवैसी कुछ भी बोले मगर एनडीए की ही बिहार में सरकार बनेगी। झूठ का पुलिंदा लेकर तेजस्वी सामने आ रहे हैं। नौकरी देकर तेजस्वी सबका जमीन लेंगे सबसे बड़े जमीनदार बनने की योजना पर काम कर रहे हैं।

बाबूलाल मरांडी पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड के द्वारा दिए गए बयान मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते हैं इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, कोई ऐसा मशीन नहीं है। यह बता दें कि कौन किसको वोट किया है, जैसे खून का कोई रंग नहीं। इस तरह वोट का कोई रंग नहीं होता है। बहुत से हिंदू वोट नहीं देते हैं, बहुत से मुस्लिम भी वोट नहीं देते हैं, मगर यह पता नहीं लग पाता है कि कौन देते हैं कौन नहीं देते हैं? हम सब से वोट मांगते हैं, जो दे उनका भी भला, जो ना दे उनका भी भला।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, मेरे वोट का रंग नहीं होता है कौन किसे देता है? क्या पता है और यह कोई मशीन नहीं बनी है, जो पता लगा सके कि कौन किसको वोट दिया? उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार आएगी एनडीए की आंधी चल रही है और हम सरकार बनाने जा रहे हैं।

तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, उन्होंने जो वादा किया है बिहार की जनता जानती है की लैंड फॉर जॉब मामले में क्या हुआ? इसीलिए इसे ज्यादा मैं नहीं कुछ कहूंगा।

ये भी पढ़ें- ‘RJD ने भी लालू को माना विलेन’, पोस्टर से राजद सुप्रीमो की तस्वीर गायब होने को NDA ने बनाया मुद्दा, सम्राट चौधरी ने किया बड़ा दावा