बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को फिल्म जवान (Jawan) में उनकी एक्ट्रिंग के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड (Best Actor Award) मिला है. दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीतने पर एक्टर ने खुशी जताई है. साथ ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने मंच से जवान की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया और जूरी को भी धन्यवाद कहा है.
बता दें कि इस सम्मान मिलने के बाद शाहरुख ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा था कि मुझे यह सम्मान कभी नहीं मिलेगा. फिल्म ‘जवान’ (Jawan) पिछले साल 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने स्टेज से कहा कि मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुनने के लिए पूरी जूरी को बहुत-बहुत धन्यवाद. शाहरुख ने कहा कि बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीते हुए मुझे कई साल बीत गए थे. मुझे ऐसा लगने लगा था कि यह सम्मान मुझे अब कभी नहीं मिलेगा लेकिन अब यह पुरस्कार प्राप्त करने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे पुरस्कार बहुत पसंद हैं. मैं थोड़ा लालची हूं.
मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा
किंग खान (Shahrukh Khan) ने आगे कहा कि मुझे बहुत खुशी मिल रही है कि लोग मेरे काम को अब भी पहचान रहे हैं. एक फिल्म में सिर्फ कलाकार का काम अहम नहीं होता. एक फिल्म बहुत सारे लोगों की कड़ी मेहनत से बनती है. एक कलाकार आस-पास के लोगों से सीखकर कलाकार बनाता है. इसलिए मझे यह पुरुस्कार दिलाने में बहुत सारे लोगों का योगदान है. मैं वादा करता हूं कि मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा. मैं भारत और विदेश में रहने वाले लोगों का मनोरंजन करता रहूंगा फिर चाहे मुझे इसके लिए नाचना हो, गिरना हो, उड़ना हो, रोमांस करना हो, बुरा आदमी बनना हो, अच्छा आदमी बनना हो इंशाअल्लाह मैं कड़ी मेहनत करूंगा. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …
इन सितारों को भी मिला पुरस्कार
वहीं, जवान (Jawan) में शाहरुख के साथ नजर आईं अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) को उनके कौशल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है. सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने नयनतारा को पुरस्कार प्रदान किया. वहीं साल 2023 की सुपरहिट फिल्म एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा को समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के खिताब से नवाजा गया है. इसके अलावा, 2024 में बड़े पर्दे पर आई फिल्म सैम बहादुर में पूर्व सैन्य प्रमुख का किरदार निभाने के लिए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स) का पुरस्कार मिला है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक