नई दिल्ली। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अभी कुछ दिन और जेल में ही गुजारने होंगे. कोर्ट ने आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में रहने का फैसला सुनाया है. उन्हें जमानत नहीं मिली है.

इस फैसले को सुनने के बाद मुनमुन रोने लगी हैं. वहीं आर्यन खान अपने वकील सतीश मानशिंदे से बातचीत की. अरबाज मर्चेंट के पिता असलम ने आर्यन खान से पूछा है कि क्या वह घर का बना खाना चाहते हैं. आर्यन ने उन्हें ना कहकर शुक्रिया कहा. वहीं अरबाज कॉरिडोर में खाना खाया.

दरअसल मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में मिले ड्रग्स के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. आर्यन खान से ड्रग्स मामले में लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान आर्यन अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पा रहे हैं. वो लगातार रो रहे हैं. इस दौरान आर्यन ने स्वीकार किया है कि वो करीब 4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं.

बता दें कि रविवार देर शाम कोर्ट ने इन तीनों आरोपियों को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया था. अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में रहना होगा.

ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार हुए सभी 8 आरोपी अलग-अलग ग्रुप में शिप पर पहुंचे थे. इसलिए उनके बाकी साथी जो ड्रग्स का सेवन कर रहे थे वह छापेमारी की सूचना मिलने के बाद मौके से फरार हो गए थे. इस मामले में अभी लगातार छापेमारी की जा रही है. बड़ी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus