UP Woman Shahzadi Gets Death Penalty In UAE: यूपी के बांदा जिले की रहने वाली शहजादी को दुबई (Dubai) में मौत की सजा (death sentence) सुनवाई गई है। आने वाले शुक्रवार ( 21 फरवरी) को जुमे की नमाज के बाद शहजादी को सजा-ए-मौत दी जाएगी।अल वथबा जेल में बंद शहजादी नाम की इस महिला को एक बच्चे की मौत के मामले में फांसी की सजा मिली है। 33 साल की ये महिला इस बच्चे की देखभाल करती थी।

केरल में मुस्लिम युवाओं की ‘नापाक’ हरकतः ‘उर्स’ फेस्टिवल में दिखाया हमास और हिजबुल्लाह प्रेम, याह्या सिनवार और इस्माइल हानिया के पोस्टर हाथियों पर रखकर परेड किया, मचा बवाल, Watch Video

ये जानकारीशहजादी के पिता शब्बीर खान ने दी है। शब्बीर का कहना है कि दुबई में आज सुबह एक जांच टीम शहजादी से मिलने जेल पहुचीं, जहां जांच-पड़ताल के बाद ये फैसला लिया गया है।

Iqra Hasan: ऐसा क्या हुआ कि सपा की खूबसूरत सांसद इकरा हसन पहुंच गईं सुप्रीम कोर्ट, याचिका दाखिल की, जानें क्या है पूरा मामला

शहजादी ने फोन पर अपने पिता को कहा कि-‘अब्बू… ये मेरी लास्ट कॉल है। मुझे अलग-थलग रखा गया है। जेल कप्तान ने बताया है कि आने वाले शुक्रवार ( 21 फरवरी) को जुमे की नमाज के बाद फांसी पर लटका दिया जाएगा। फफकते हुए बेबस लाचार पिता ने सरकार से बेटी की जान बचाने की गुहार लगाई है। हालांकि मामले में भारतीय दूतावास ने साफ किया कि समीक्षा याचिका दायर कर दी गई है और मामला विचाराधीन है। इसके बाद अबू धाबी जेल प्रशासन ने शहजादी को उसके परिवार से फोन पर बात करने की इजाजत दी।

भाई-बहन का ‘कलंकित प्रेम’! दोनों शादी करने की कर रहे थे तैयारी, तभी कहानी में आया ट्विस्ट और फिर…

14 फरवरी को रात करीब 12 बजे की थी फोन

हजादी के पिता शब्बीर ने बताया कि बीते 14 फरवरी को रात करीब 12 बजे शहजादी का फोन आया था। फोन पर उसने कहा कि ‘अब मेरा अंतिम समय आ गया है। मुझे अब अलग कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। यह आखिरी कॉल है। 14 फरवरी के बाद से शहजादी से परिजनों की कोई बात नहीं हुई। दुबई में रह रहे एक रिश्तेदार ने जब पता किया किया तो मालूम हुआ कि एक जांच टीम शहजादी से बातचीत कर रही है। उन्होंने फोन द्वारा शहजादी के पिता को बताया कि उसको शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद फांसी दे दी जाएगी। फफकते हुए बेबस लाचार पिता ने सरकार से बेटी की जान बचाने की गुहार लगाई है। पिता ने कहा की मैं भारत सरकार गुजारिश करता हूं कि बेटी को बचाया जाए. हमे उसके फोन के बाद से कोई सूचना नहीं है। मेरी लड़की बेकसूर है। उसे जबरन फंसाया जा रहा है। पिछले दो साल से दुबई की जेल में बंद है।

उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका, मातोश्री के वफादार नेता राजन सालवी के बाद जितेंद्र जनावाले का भी इस्तीफा, अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया

अबू धाबी कैसे पहुंची शहजादी

शहजादी बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव की रहने वाली है। शहजादी अबू धाबी 2021 में पहुंची थीं। शहजादी को आगरा के रहने वाले उजैर ने आलीशान जिंदगी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया था। उजैर ने शहजादी को आगरा के एक दंपत्ति को बेच दिया और वो बाद में उसे अबू धाबी ले गए. बांदा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने अब दुबई में रहने वाले दंपत्ति और उजैर के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज किया था।

Delta Airlines Plane Crash Video: कनाडा में बड़ा विमान हादसा, डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट लैंडिंग के वक्त पलटा, हादसे के समय मौजूद थे 80 लोग

बच्चे की मौत के मामले में मिली मौत की सजा

अबू धाबी में शहजादी को इस कपल के बेटे की देखभाल करने की जिम्मेदारी दी गई। हालांकि बच्चे की अप्रत्याशित रूप से मौत हो गई थी। दंपति ने शहजादी पर अपने बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया था। जांच के बाद शहजादी को गिरफ्तार कर लिया गया और अबू धाबी की एक अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई थी। फैसले के बाद शहजादी के पिता शब्बीर खान ने जिला प्रशासन और सरकार से हस्तक्षेप करने और अपनी बेटी को बचाने की अपील की।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m