रायपुर- प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि घोटाले और भ्रष्टाचार की परते उधड़ने से डॉ रमन सिंह बौखला गये हैं और उन्हें  जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों को सियार कहने से भी परहेज नहीं है। शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि डॉ रमन सिंह पहले भ्रष्टाचार के आरोपी थे और अब वाणी संयम खोने के गुनाहगार बन गये है।
त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने  गरीबों के निवाले के नाम पर नान घोटाला किया गया और अपने चहेते रिश्तेदारों तक पैसा पहुंचा।उन्होंने कहा कि नान घोटाले की परतें उधड़ रहीं हैं, तब सबको समझ में आ रहा है कि सरकार तो गरीबों तक अनाज पहुंचाने में नहीं, मोटा कमीशन कमाने में लगी थी। शैलेश ने आरोप लगाया कि सुसराल तक पैसे पहुंचने की बात उजागर हुई है।उन्होंने कहा कि  भाजपा के भीतर रमन सिंह को जो असली चेहरा सामने आया है, उससे आज जनता के साथ-साथ भाजपा के कार्यकर्ता के बीच भी रमन सिंह के प्रति गुस्सा और नाराजगी है।